नदी में नहाते वक्त डूबने से युवक की मृत्यू 


नदी में नहाते वक्त डूबने से युवक की मृत्यू 



 


( फोटो :-प्रतिआत्मक चित्र )


 

देहरादून/विकासनगर : आज दिनांक 7-09-19 को थानां विकासनगर कटापत्थर यमुना नदी में किसी लड़के के डूबने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही चौकी डाकपत्थर पुलिस व जल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से डूबने वाले लड़के का सर्च अभियान चलाया गया, कड़ी मशक्कत के पश्चात कटा पत्थर से करीब 200 मीटर आगे मृतक के शव को यमुना नदी से बाहर निकाला गया l



जिसकी शिनाख्त शिवा कश्यप पुत्र रामेश्वर दास निवासी मेन मार्केट बस स्टैंड विकासनगर देहरादून, उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई, जो विकासनगर से अपने भाइयों के साथ नहाने के लिए कटापत्थर आया था, तथा नहाते समय नदी में डूब गया, मृतक के शव को सीएससी विकासनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया, मृतक के शव को मोर्चरी विकासनगर रखवाया गया, प्रातःपंचायतनामा की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी l



 



Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

रायपुर में भालु ने ग्रामीणों पर किया हमला ।