NAPSR की जिला हरिद्वार कार्यकारिणी का गठन


नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) की जिला हरिद्वार कार्यकारिणी का गठन



(फोटो:- NAPSRकेराष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान एवं पदाधिकारी)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो उत्तराखण्ड न्यूज 22 /09 /2019 


देहरादून / हरिद्वार l नैशनल एससोसिएशन फॉर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेन्ट्स राइट्स ( NAPSR ) ने हरिद्वार जिले के स्कूलों की मनमानियों को देखते हुए और वहाँ के अभिभावकों के अनुरोध पर एक सभा का आयोजन लक्सर रोड़ स्थित जगजीत पुर राजा गार्डन कॉलोनी में किया।


हरिद्वार के कई अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल  प्रशासन अपनी मनमानियां करता है  जिस कारण काफी रोष है l स्कूल  प्रशासन सरकार के निर्देशों का भी स्कूल पालन नही कर रहा है । और शिक्षा विभाग व जिलाधिकारी महोदय से शिकायत के बावजूद कोई निष्कर्ष न निकलने के कारण सभी अभिभावकों को एकजुट होना पडा। अतः NAPSR के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान द्वारा जिला हरिद्वार मे नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे  :--जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार , जिला उपाध्यक्ष सचिन कुमार,  जिला महासचिव सुमित कुमार  जिला उप सचिव नीरज कुमार   जिला कनिष्ठ सचिव विवेक कुमार जिला कोषाध्यक्ष विकास खेवान एवं अनेकों सदस्यों अभिभावकों को मनोनीत किया गया । एससोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सुदेश उनियाल द्वारा नव निर्वाचित जिले की कार्यकारिणी को एससोसिएशन की गरिमा अभिभावकों के प्रति कर्तव्य का पालन करने की शपथ दिलाई l 


सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने व संचालन राष्ट्रीय सचिव धर्मेन्द्र ठाकुर एवं दीपचन्द वर्मा ने किया  । सभा मे मुख्य रूप से नीरज, प्रशांत, प्रीति ,सीमा ,रुचि नीलम संजीव ,रमा, धमेंद्र कुमार,  सचिन कविता, अशोक, अवदेश, इत्यादि शामिल रहे ।   


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l