प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान


नगरपालिका परिषद विकासनगर द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया गया



(फोटो :- दुकानदरो का चालान करते हुए )


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून / विकासनगर l नगरपालिका परिषद विकासनगर द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक (प्लास्टिक बैन)के विरुद्ध विकासनगर में अभियान चलाया गया जिसमें दुकान दरो से 10 किलोग्राम पॉलीथिन,डिस्पोजल गिलास,थर्मोकोल के गिलास आदि जब्त किये गए साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने पर दुकान दरो का चालान किया गया जिस में  रु0 1800=00 जुर्माना/दंड वसूल किया गया। उक्त अभियान में श्री जितेंदर सिंह राय सफाई निरीक्षक, नवनीत गुप्ता लिपिक,सुनील कुमार,जगमोहन रावत एवम अनिल गुप्ता शामिल रहे।


 


Popular posts from this blog

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

पालघर प्रकरण

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l