पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर


पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर,जहाँ करता था काम वहीं कर डाली चोरी



(फोटो-: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून समाचार 10-9-19


देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सिक्योरिटी गार्ड है जो वारदात वाली जगह पर नॉकरी कर चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 तारीख को इसी महीने बसंत बिहार इजी डे स्टोर पर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की किसी ने रात को एग्जॉस्ट फैन के रास्ते स्टोर में घुसकर सामान चोरी कर दिया।


सुबह स्टोर खोलने पर चोरी की जानकारी होना बताते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए घटना स्थल पर जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए स्टोर में नियुक्त सभी कर्मचारी व अन्य ईजी डे स्टोर के कर्मचारी गणों से हुलिए के आधार पर पूछताछ प्रारंभ की गई तो प्रेमनगर ईजी डे स्टोर से कुछ समय पहले निकाले गए सिक्योरटी गार्ड का हुलिया काफी हद तक मिलान हुआ।


उक्त संदिग्ध की तलाश मालूमात हेतु व नकबजनी की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में थानाध्यक्ष बसंत बिहार द्वारा एक टीम का गठन करते हुए सीसीटीवी फुटेज व स्टोर के रिकॉर्ड में दर्ज संद्दिग्ध के पते की जानकारी कर, सटीक जानकारी के आधार पर उक्त सिक्योरटी गार्ड हरिकेश पुत्र हवलदार नि0 आजमगढ़ को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर देर रात्रि में चोरी किया ईजी डे स्टोर का कीमती कॉस्मेटिक व परचून का सामान बरामद किया गया।


आरोपी के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि कंपनी द्वारा नौकरी से निकाल दिए जाने के कारण खर्चे पूरे नहीं हो पा रहे थे। स्टोर में आने जाने के रास्तों की अच्छे से जानकारी होने के कारण देर रात्रि में पीछे के रास्ते खिडकी तोड़ कर स्टोर में घुस कर सीसीटीवी बंद करते हुए स्ट्रोंग रूम के लॉकर को खोलने की कोशिश की। लॉकर नहीं खुलने पर कीमती कॉस्मेटिक व परचून के सामान को चोरी कर अपने कमरे पर लाना स्वीकार किया गया। 


अभियुक्त की निशानदेही पर शतप्रतिशत माल बरामद किया गया। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l