पुलिस ने की कार्रवाई
नशेड़ी चालकों के विरुद्ध पटेलनगर पुलिस ने की कार्रवाई
(फोटो-: पुलिस के द्वारा पकड़े गए वाहन)
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून न्यूज 14 /09 /2019
देहरादून। नशेड़ी चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पटेलनगर पुलिस ने आईएसबीटी बाजार के पास दो अलग-अलग टीमें बनाकर रात्रि के समय ड्रंक एंड ड्राइविंग {नशे में वाहन चलाने वालों} के विरुद्ध मंडी चौक एवं ISBT के निकट सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान पुलिस द्वारा करीब 150 से 200 वाहनों को चेक किया गया। जिसमें 13 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया एवं 13 वाहनों को मौके पर सीज कर चालकों को जमानत पर रिहा किया गया।
पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों कार ड्राइविंग लाइसेंस {D.L} कब्जे में लेकर निरस्तीकरण की रिपोर्ट संभागीय परिवहन {RTO} अधिकारी को प्रेषित की जा रही है।