पुलिस ने पकड़ा चोर

पुलिस ने पकड़ा मोबाइल फोन,चोर 



(फोटो-2: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून न्यूज 12 /09 /2019 


देहरादून। कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक शातिर मोबाइल चोर को धरदबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11/09/19 को चौकी लक्खीबाग पर वादी निकित जोशी द्वारा चौकी पर चीता पुलिस की मदद से अभियुक्त अरशद अहमद को मय चोरी के मोबाइल के तहरीर लाकर दाखिल की गयी थी।  


तहरीर के आधार पर चौकी पर मु0अ0स0 322/19 धारा 379/411 ipc बनाम अरशद  अहमद पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त व बरामद मोबाइल को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की गयी। 


आवश्यक कार्यवाही के बाद अभियुक्त को आज माननीय न्यायलय पेश कर जेल भेजा गया है। पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया की वह कम पढ़ा लिखा है तथा वेल्डिंग/ पुताई का काम करता है।   उसने बताया कि वह थोड़े पैसे के लालच मे रेलवे स्टेशन से एक लड़के का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था कि मौके पर मौजूद लोगों व मोबाइल के मालिक ने पकड़ कर पुलिस चौकी मे दे दिया।
 नाम पता अभियुक्त
अरशद अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी सिंघल मण्डी, नयी बस्ती लख्खीबाग, ps कोतवाली नगर, देहरादून,  उम्र 24 वर्ष। 
 बरामदगी 
एक मोबाइल micromax 
कीमत करीब 12000/-  रुपए


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें