प्याज


प्याज अब ज़्यदा दिनों तक नहीं रुलाएगा 



( फोटो :- प्रतिकात्मक चित्र )


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


नई दिल्ली l देश के लोगो को प्याज अब ज़्यदा दिनों तक नहीं रुलाएगा क्योंकि काबुल ने भारत से दोस्ती निभाते हुए भारत में प्याज भेजना शुरू कर दिया है l भारत की पश्चिमी सीमा से लगे पंजाब के शहरो में कुछ दिनों से अफगानी प्याज बिकने लगा है  व्यपारी सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते अफगानी प्याज आने लगा है l


प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 ,35 ट्रक प्याज आने वाले हैं भारत में प्याज के भाव आसमान छूने की वजहा से अफगानिस्तान के व्यपारी भारत के बाजारों में प्याज बेचने के लिए उत्साहित हैं l अगर यहाँ प्याज भाव 30 रूपये प्रति किलो भी रहता है तो अफगानिस्तान से प्याज आता रहेगा l


इस समय अमृतसर और लुधियाना में अफगानी प्याज 30 से 35 रूपये प्रति किलो बिक रहा है l दिल्ली की आजादपुर मंडी के कारोबारी और ऑनियन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया की एक दो दिन में दिल्ली की मंडियों में भी अफगानी प्याज आना शुरू हो जायेगा l जिस से देश में प्याज की कीमत कम हो जाएगी l 


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l