स्कूल छात्र ट्रेन की चपेट में

स्कूल छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत ,ट्रेन की पटरी पर मिल शव



(फोटो-: रेलवे ट्रैक प्रतीकात्मक चित्र)


देहरादून। तेज़ रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आकर एक स्कूल छात्र की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घटना स्थल का मुआयना किया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार
मंगलवार दिनांक 17/09/19 को थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना मिली कि मोहकमपुर  रेलवे फाटक के पास एक बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया है,  जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई है।  


उक्त सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि केवी विद्यालय मोहकमपुर में सातवीं कक्षा का छात्र आज दोपहर स्कूल से पटरी पार करके घर जा रहा था,  इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया।  


ट्रेन राप्ती गंगा एक्सप्रेस समय करीब 14: 30 बजे हरिद्वार से देहरादून आ रही थी। मृतक के पिता प्राइवेट वाहन चालक है।


पुलिस ने मृतक छात्र की पहचान अनुभव पुत्र आशीष निवासी नत्थनपुर, निकट मोकमपुर फाटक, उम्र करीब 12 वर्ष के रूप में की।


 


Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

रायपुर में भालु ने ग्रामीणों पर किया हमला ।