तेज सैलाब में बही कार,हाईवे हुआ बंद

(उत्तराखंड न्यूज़: 1-9-2019)



तेज सैलाब में बही कार,  हाईवे हुआ बंद


 


बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में आज चौथे दिन भी अवरुद्ध है।



(फोटो-: बन्द पड़ा हाइवे)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में लगातार बारिश का सितम बरस रहा है। देहरादून में भी देर रात तेज बारिश ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में आज चौथे दिन भी अवरुद्ध है। प्रशासन की टीम हाईवे को सुचारु करने की कोशिश में है लेकिन चट्टान से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण हाईवे को खुलने में अभी दो दिन का समय और लग सकता है। वहीं पुलिस के जवान पैदल जाने वाले तीर्थयात्रियों की मदद कर रहे हैं। 


उधर, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी डोलिया मंदिर और जामू नर्सरी के समीप भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यमुनोत्री क्षेत्र सहित यमुना घाटी में भी रातभर बारिश होती रही। इसके चलते यमुनोत्री हाईवे डबरकोट और खरादी के पास रात से ही अवरुद्व था। सुबह नौ बजे हाईवे को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। 


वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश हो सकती है। राजधानी दून समेत आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान है। चमक और गरज के साथ कई क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है। दिन में दो से तीन दौर तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें