वृक्षारोपण,पेटिंग प्रतियोगिता

श्रीरामकृष्णअकेडमी द्वारा  वृक्षारोपण,पेटिंग प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया  




(फोटो :- श्रीरामकृष्ण अकेडमी के छात्र-छात्राएं )


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून न्यूज 17/ 09 /2019 


देहरादून। मंगलवार को नेहरूग्राम डोभाल चैक स्थित श्रीरामकृष्ण अकेडमी में वृक्षारोपण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य चल संचय और पर्यावरण के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करना है l
स्कूल में मंगलवार सुबह प्रधानाचार्या किरन डबराल के नेतृत्व में जलसंचय और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर स्कूल के अध्यापक व छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए और उन्होंने वृक्षरोपण अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का काम किया। इसके बाद स्कूल में जलसंचय और पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें  स्कूल के बच्चों ने ड्राईंग शीट पर अपनी भावनाएं उकेरकर पर्यावरण व जलसंचय का संदेश दिया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या किरण डबराल ने कहा कि वर्तमान में ग्लोवल वार्मिंग के कारण दुनियां का पर्यावरण संतुलन गड़बड़ा गया है। जिससे जैवविविधता पर भी बडे पैमाने पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है। यदि सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन आचरण में नही उतारा तो आगे चलकर इसके गंभीर परिणाम सामने आने लगेंगे।


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l