आदर्श रामलीला


गणेश वंदना के साथ हुआ राजपुर में आदर्श रामलीला का शुभारंभ 



(फोटो :- गणेश वंदना के साथ रामलीला का शुभारंभ करते हुए )


सवांददाता : उपदेश चंद्र भारती सेवा भारत टाइम्स 


देहरादून l आदर्श रामलीला सभा राजपुर में गणेश वंदना के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ लीला के पहले दिन श्रवण लीला तथा रावण तप कैलास लीला राम जन्म आदि लीला का मंचन किया गया l


रावण ने घोर तप किया और अमरता का वरदान प्राप्त किया और अभिमान में चूर होकर नारद के बहकावे में  आकर कैलाश पर्वत को उठाने की भूल की तथा हारकर भगवान शिव से माफी मांगी तथा अयोध्या में भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ तथा असुरो के घोर अत्याचार से परेशान होकर मुनी विश्वामित्र महाराज दशरथ के घर मदद के लिए गये तथा राम लखन जी को लेकर वन में चले गये l


रावण की भूमिका में दिनेश रावत शिव की भूमिका में उपदेश भारती पार्वती की भूमिका में बिनोेद तथा नारद श्री चरणसिंह श्रवण कुमार नरेश संगीतकार श्री गणेश भारती हुकमसिंह जी तथा इस मौके पर कमेटी के प्रधान श्री जय भगवान साहू जी , डारेक्टर श्री योगेश अग्रवाल जी समाजसेवी तथा रामलीला के कर्मठ कार्यकर्ता  ,डायरेक्टर शिवदत्त अग्रवाल जी बी0 एस0एन0एल0 में उच्च अधिकारी के पद पर हैं लेकिन रामलीला में निशकाम भाव से सेवा करते हैं मंत्री अजय गोयल एवं कोशाध्यक्ष श्री नरेन्द्र अग्रवाल जी सह डायरेक्टर चरण सिंह जी , तथा संरछक श्री बाबुराम गुप्ता जी ,विजय जैन आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे l 


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l