अभिव्यक्ति


पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान  मंच द्वारा तीन दिवसीय अभिव्यक्ति कार्यशाला का आयोजन



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


हल्द्वानी। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर के मैदान में आगामी 18 से 20 अक्टूबर तक तीन दिवसीय अभिव्यक्ति कार्यशाला के तत्वाधान में आवाहन 2019 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी अभिव्यक्ति कार्यशाला के महासचिव मनोज चन्दोला ने दी। उन्होंने बताया कि अभिव्यक्ति कार्यशाला का उदघाटन नैनीताल सासद अजय भट्ट व नेता प्रतिपक्ष डा इन्दिरा हृदयेश के करकमलों द्वारा  किया जाएगा। इसी के साथ श्री मनोज ने यह भी जानकारी दी कि 18 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे से शहर में एक शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी जिसका उदघाटन नैनीताल सांसद अजय भट्ट के द्वारा किया जाएगा। सुबह की शोभा यात्रा का आयोजन हल्द्वानी रामलीला ग्राउड से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए उत्थान मंच पर सम्पन्न होगी, जिसके बाद उत्थान मंच में सास्कृतिक कार्यक्रमों का नेता प्रतिपक्ष डा इन्दिरा हृदयेश के द्वारा उदघाटन किया जाएगा।
तीन दिवसीय आवाहन 2019 कार्यक्रम में पहले दिन लोक उत्सव के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न हिस्सों की सांस्कृतिक झलक को प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें उत्तराखण्ड के लोक गायक अपनी प्रस्तुती देंगे।वही दूसरे और तीसरे दिन भी सायं को सास्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। जिसमें उत्तराखंड के गायक  हीरा सिंह राणा, गोबिन्द दिगारी, खुशी जोशी दिगारी,  प्रहलाद मेहरा समेत कई सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
उन्होंने लोगों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर इसे सफल बनाने की अपील की।


GIRISH CHANDOLA 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l