भव्य स्वागत
_________________________________________
कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो मैं जीत कर तीर्थ नगरी लौटी शिवानी
(फोटो :-शिवानी ढींगरा का भव्य स्वागत करते स्कूल के निदेशक डॉ राजे नेगी व अन्य )
जयकुमार तिवारी
ऋषिकेश। कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो मैं जीत कर तीर्थ नगरी लौटी शिवानी ढींगरा ने आज उड़ान फाउंडेशन द्वारा मायाकुंड में संचालित निःशुल्क उड़ान स्कूल पहुंचकर स्कूली बच्चों से मुलाकात की साथ ही इस मौके पर उन्होंने अपना केबीसी के मंच तक पहुंचने का अनुभव भी लोगों से साझा किया।
मायाकुंड स्थित निशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान स्कूल में आज शिवानी ढींगरा का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया स्कूल के निदेशक डॉ राजे नेगी, इंडियन मेमोरी चैंपियन प्रतीक यादव, समाज सेविका मधु असवाल एवं बॉलीवुड गायिका अंजलि थापा ने शिवानी की उपलब्धि पर उनको पुष्पगुच्छ, शॉल ओढ़ाकर एवं साईं बाबा का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिवानी ने अपने कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो तक पहुंचने के सफर की जानकारी देते हुए बताया कि कड़ी मेहनत और लगन से अगर कोई भी लक्ष्य बनाया जाए तो वह सफल अवश्य होता हैं, उन्होंने भी केबीसी के इस शो में पहुंचने के लिए बहुत अधिक मेहनत की और उनका सपना था कि वह एक बार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठ सकें, इस अवसर पर उन्होंने केबीसी में जीती गई धनराशि में से इक्कावन सो रुपए की सहायता धनराशि का चेक स्कूली बच्चों की पढ़ाई के स्कूल के निदेशक डॉ राजे नेगी को भेंट किया साथ ही उन्होंने स्कूली बच्चों की पढ़ाई के लिए हर संभव मदद करने की भी बात कही।
स्कूल के निदेशक डॉ राजे नेगी ने शिवानी का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि पहले प्रयास में केबीसी के मंच पर पहुँचकर शिवानी ने ऋषिकेश ही नही अपितु प्रदेश का भी नाम रोशन किया गया। इस अवसर पर जितिन ढिंगरा, स्कूल के संरक्षक सत्यभान यादव,समाजसेवी कमल सिंह राणा उत्तम सिंह असवाल, आशुतोष कुड़ियाल, शिक्षिका प्रिया क्षेत्री, मीनाक्षी राणा, प्रियंका कुकरेती दिव्या सक्सेना, मंजू देवी उपस्तिथ थे।