चुनाव में जीत का आगाज
कुण्डेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर किया धमाके दार चुनाव में जीत का आगाज
क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु वर्ड न ० 25 सिलोड़ी से श्रीमती देवकी देवी (उषा) को
स्थनीय लोगो का भारी जन सर्थन और जीत अस्वाशन मिला
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
चमोली l आज दिनांक 11 अक्टूबर 2019 को क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु वर्ड न ० 25 सिलोड़ी से श्रीमती देवकी देवी (उषा) पूर्व प्रधान ने कुण्डेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर किया धमाके दार चुनाव प्रचार का आगाज l सर्वप्रथम चुनाव प्रचार की शुरुवात आज ग्राम चिडंगा से जन संपर्क अभियान चलाया गया और अनेक लोगो से भेंट हुई l आज शुरुवात में ही श्रीमती देवकी देवी (उषा) को स्थनीय लोगो का आपार जन सर्थन और जीत अस्वाशन मिला l स्थनीय लोगो द्वारा श्रीमती देवकी देवी (उषा) के पूर्व में प्रधान पद पर रहते हुए कार्यों को खूब सरहया गया l चुनाव प्रचार में ,सरीता पुरोहित ,किरन पुरोहित ,हरिकृष्ण , रीता पुरोहित आदि लोगो ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया l