डेंगू के खिलाफ जंग
खालसा ऐड इंटरनेशनल की टीम ने डेंगू के खात्मे को संभाला मोर्चा
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
हल्द्वानी l डेंगू के खिलाफ जंग लड़ने खालसा ऐड इंटरनेशनल की टीम ने हल्द्वानी में मोर्चा संभाल। खालसा ऐड इंटरनेशनल के सदस्यों ने राजपुरा में 5 मशीनों से दवा छिड़काव फोगिंग की । हल्द्वानी की तंग गलियों में जहां प्रशासन के वाहन से फोगिंग करना असंभव था वहां खालसा ऐड इंटरनेशनल की टीम ने सँकरी गलियों ,मकानों के अंदर घुस घुस कर फोगिंग कर रहे इन सिख नोजवानों का उत्साह देखने लायक है। गफुरबस्ती की तंग गलियों से लेकर बनभूलपुरा तक अपनी मुहिम जारी रखी l प्रशासन के दिशा निर्देशो पर चिन्हित स्थानों पर डेंगू कर खात्मे को लगे पड़े हैं ।जहां जहां काली टी शर्ट पहने खंडे का चित्र लगे इन खालसा ऐड इंटरनेशनल की टीम के नोजवानों को मोहल्ले वाले अपने घरों और आसपास और जमा पानी नालियों में छिड़काव करवा रहे हैं ,और दिल से दुआएं दे रहे हैं।