दु:ख़द दुर्घटना
कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी
(फोटो :- प्रतिआत्मक चित्र )
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देवप्रयाग। शादी से लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
कीर्तिनगर-सिल्काखाल मोटर मार्ग पर उलाणा के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी गई जिसमें सवार 10 महीने की बच्ची समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि दुर्घटना का शिकार परिवार सरकासैंण से शादी में शामिल होकर अपने गांव बंदासा लौट रहा था। हादसे में एकमात्र सुरक्षित बचा कार चालक का बेटा अस्पताल में भर्ती है।