दु:खद घटना

 



 

घर से लापता युवती शक्ति नहर में कूदी 



देहरादून । पिछले तीन दिनों से घर से लापता युवती ने शक्ति नहर में कूदकर आत्महत्या कर दी है। युवती का शव ढकरानी बांध परियोजना के इंटैक से बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। युवती के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। नहीं आत्महत्या के कारणों का कोई स्पष्ट पता चल पाया है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काजल 21वर्ष पुत्री फूल सिंह निवासी देवथला रुद्रपुर बीए फाइनल में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में पढ़ती थी। काजल शनिवार सुबह घर से कॉलेज के लिए निकली थी। बीए फाइनल में उसका बैक पेपर आया था। बैक पेपर की परीक्षा फार्म भरने गयी थी। लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी और लापता हो गयी। परिजनों ने रविवार को सहसपुर थाने में काजल के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार शाम को काजल शक्ति नहर में कूद गयी। आसपास के लोगों की नजर जब काजल पर पड़ी तो लोगों ने नहर में उसे बचाने का भी प्रयास किया। लेकिन शक्ति नहर की तेज धारा में वह एकाएक गायब होकर डूब गयी। तब से डाकपत्थर पुलिस काजल को शक्ति नहर में तलाश रही थी। मंगलवार को ढकरानी पावर हाउस में इंटैक पर यूजेवीएनएल कर्मचारियों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डाकपत्थर पुलिस ने शव को इंटैक से निकालकर शिनाख्त के लिए रखा। जहां परिजनों ने शव की पहचान काजल के रूप में की। मौके पर सहसपुर पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच कर रहे एसआई पंकज कुमार ने कहा कि युवती को पास से सुसाइड नोट नहीं मिला। नहीं परिजनों ने आत्महत्या के कारण बताये। लेकिन युवती घर से अपना सारा सामान व कपड़े लेकर लापता हुई थी। बताया कि शक्ति नहर झुला पुल के पास युवती के कपड़ों का बैग बरामद हुआ है।





Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l