दु:खद घटना

गुच्चू पानी चन्द्रोटी पुल के पास नदी में नहाते हुए दो छात्र बहे



(फोटो :- प्रतिकात्मक चित्र)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून l देहरादून स्थित गुच्चू पानी चन्द्रोटी पुल के पास नदी में नहाते हुए दो छात्र बहे l दोनों छात्र प्राइवेट कॉलेज में एनडीए की तैयारी कर रहे थे l दोनों छात्र दोस्तों के साथ नदी में नहाने गये थे बताया जा रहा है कि पैर फिसलने के  कारण दोनों नदी के तेज बहाव में आने से बह गये l अन्य दोस्तों ने तुरन्त पुलिस को सुचना दी जिससे मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर  पहुँच कर संयुक्त अभियान चलाया l करीब 2 घंटे तक चले अभियान के बाद दोनों युवकों के शवों को पुलिस ने बरामद करा  शवों का पांच नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार एक छात्र बिहार का और दूसरा छात्र देहरादून का बताया जा रहा है l 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें