दुःखद घटना
कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर
रुड़कीः दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ट्रक और इनोवा कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। घटना सुबह तड़के चार बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश उर्फ उपेंद्र पुत्र देवेन्द्र, धीरज पुत्र शिवमंगल सिंह, सतपाल, बीरा सिंह और एक अन्य (सभी निवासी थाना पाला फरीदाबाद) इनोवा कार में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे।
बेलड़ा के पास ओवरटेक करते इनोवा सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। भीषण टक्कर से इनाेवा सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है