जनसमस्या शिविर

 


जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्यायें


55 फरियादियों द्वारा अपनी समस्यायें पंजीकृत करायी



(फोटो :-कैम्प कार्यालय में फरियादियों की समस्यायें सुनते जिलाधिकारी श्री सविन बंसल)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


हल्द्वानी l 19 अक्टूबर 2019 (सूचना)-  कैम्प कार्यालय पहुचकर शनिवार को फरियादियों ने जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के समक्ष अपनी समस्यायें रखी, जनसमस्या शिविर में 55 फरियादियों द्वारा अपनी समस्यायें पंजीकृत करायी। शिविर में मुख्य रूप से सडक, बिजली, पानी, शिक्षा, सिचाई, बीमारी ईलाज, मुआवजा, जिला विकास प्राधिकरण सम्बन्धी शिकायतें दर्ज हुई। 
शिविर में मंजू तिवारी देवपुर देवका ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलवाने की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी श्री बंसल ने अपरजिलाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


दुर्गादत्त सुयाल ग्राम सुई ओखलकाडा ने निर्वाचन नामावली मे परिवार के सदस्यो का नाम दर्ज नही है। जिस पर जिलाधिकारी श्री बंसल ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को जांच कर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। किशन गोस्वामी कालाढूगी ने अवगत कराया कि किसान सम्मान निधि की धनराशि उनके खाते मे ना आकर किसी अन्य के खाते में जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को जांच कर त्वरित निदान कराने के निर्देश दिये।


अभय कुमार भटट आदर्श नगर हल्द्वानी ने खनन प्रभाग नंधौर में वाहन का रजिस्ट्रेशन परिवर्तन कराने के सम्बन्ध में कहा गया जिस पर जिलाधिकारी ने खनन समिति की बैठक में इसका निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। शिविर मे शिविर में अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी,उपजिलाधिकारी विवेक राय,जलसंस्थान विशाल सक्सेना, सिचाई तरूण बंसल, समाज कल्याण अमन अनिरूद्व, जिला प्रोवेजन अधिकारी व्योमा जैन, अग्रणी बैक अधिकारी पीएस गब्र्याल,जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, गोपाल स्वरूप के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l