ज्योतिष विज्ञान समाज के लिए महत्वपूर्ण :जानें

ज्योतिष विज्ञान समाज के लिए महत्वपूर्ण : डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला


मंजू जोशी को भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम द्वारा ज्योतिष विद्या विशारद मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
हल्द्वानी। भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम के तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अथिति डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि ज्योतिष विज्ञान समाज के लिए महत्वपूर्ण है। बिना ज्योतिष के समाज नहीं चल सकता है। उन्होंने कहा कि वह स्वंय भी ज्योतिष पर भरोसा रखते हैं और मुहूर्त एवं राहूकाल पर पूर्ण विश्वास रखते हैं। वर्तमान में ज्योतिष कैरियर एवं सामाजिक दृष्टि से अद्वितीय है। इस दौरान डॉ पंकज उप्रेती ने कहा कि ज्योतिष वेदों का नेत्र है, जिस प्रकार बिना नेत्र के सबकुछ अंधकार मय है उसी प्रकार बिना ज्योतिष के समाज सर्वांगीण विकास में अधूरा है। राजेन्द्र क्यूरा ने कहा कि ज्योतिष विज्ञान से कहीं बढ़कर है नए पीढ़ी को इसका महत्व समझना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विष्णु सिंह रौतेला ने कहा कि ज्योतिष के प्रति वह पिछले 35 वर्षों से अनुभव ले रहे हैं, व्यक्तिगत तौर पर भी उन्होंने ज्योतिष संबंधित प्रमाण पत्र हासिल किया है। इस अवसर पर भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम के उप केंद्र संचालक डॉ मदन मोहन पाठक ने भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम का परिचय एवं उपकेंद्रों की जानकारी दी। उन्होंने ज्योतिष की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सुरेश पाण्डेय, भावना पाठक , उदित पंत, रक्षित भट्ट आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान मंजू जोशी को भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम द्वारा ज्योतिष विद्या विशारद मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेश पाठक ने किया। इस अवसर पर गुरमीत सिंह, दीप तिवारी, राजीव खुराना, एच सी जोशी, टी डी पांडेय, जे सी गुरुरानी, बी एस रौतेला, एल एम अधिकारी, कल्पना पंत, नीमा भट्ट समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें