कारण बताओ नोटिस
मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे 269 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून l दिनांक 9 अक्टूबर 2019, जिला अधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सी रविशंकर ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को शांतिपूर्वक, सुव्यवस्थित एवं निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु आयोजित मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे 269 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है l जिनमें 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 80 पीठासीन अधिकारी, 43 मतदान अधिकारी प्रथम, 51 मतदान अधिकारी द्वितीय, 46 मतदान अधिकारी तृतीय, 44 मतदान अधिकारी चतुर्थ शामिल है l प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे सभी कार्मिकों को 1 सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं l निर्धारित समय सीमा के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने वाले तथा संतुष्टि पूर्वक जवाब प्राप्त न होने की दशा में ऐसे कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l