करोड़ पति भिखारी

भिखारी की मौत से पुलिस भी दंग रह गई



(फोटो :- प्रतिकतमक चित्र )


एजेंसी  


मुंबई  मुंबई में एक भिखारी की मौत से पुलिस भी दंग रह गई l मामला एक ऐसे भिखारी का है जिस ने सारी जिंदगी भीख मांग कर गुजर बसर किया l लेकिन जब उसकी मौत हुई तो उस के पास इतने रूपये पैसे मिले कि पुलिसवालों को गिनते गिनते रात से सुबह हो गई l यह मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का है l


बिरजू चंद्र आजाद उम्र (82) वर्ष नाम का एक बुजुर्ग भिखारी रेलवे  स्टेशन पर भीख मांगता था l रोज की तरह वह 4 अक्तूबर को जब रेलवे स्टेशन की तरफ भीख मांगने आ रहा था ,तभी रास्ते के बीच में पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग को पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गया l जहां मौके पर ही उस की मौत हो गई l


सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने भिखारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l रेलवेपुलिस ने छानबीन कर उस जगह पर पहुंची जहां वह भिखारी की झोपड़ी थी l रेलवे पुलिस झोपड़ी की तलाशी के दौरान  लाखों रूपये के फिक्स डिपॉजिट के कागज और भारी मात्रा में नगदी प्राप्त हुई l जिसे देख पुलिस भी दंग रह गई l प्राप्त जानकारी के अनुसार भिखारी की झोपड़ी से 1. 5 लाख कैश (सिक्के) और 8. 77 लाख के फिक्स डिपॉजिट के कागज मिले l


इतना ही नही मृतक भिखारी अपना पैन कार्ड ,आधार कार्ड और सीनयर सिटीजन कार्ड भी बनवा रखा था l उस के कागजों में उस के घर का पता चला मृतक भिखारी राजस्थान का रहने वाला था l चार बैगो में भिखारी ने सिक्के भरकर रखे हुए थे l 


 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें