भूकंप के हल्के झटके :जानें एजेंसी नयी दिल्ली l दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) में आज दिन के बाद दिल्ली वाशियों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये ,जब की दिन के समय भूकंप आने से जायदा लोगो पता नहीं चला क्यों की दिनमे लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे l राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा में गुरुग्राम जिले के दौराला में दिल्ली सीमा के पास था। दोपहर बाद एक बजे आये भूकंप का केंद्र 28.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.7 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 18 किलोमीटर की गहराई पर था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.1 मापी गई। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ समय से भूकंप के हल्के और मध्ययम झटके आ रहे हैं। आज आये भूकंप से जानमाल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है।
उत्तराखण्ड से कोरोना अपडेट :जानें सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून । कोरोना वायरस संक्रमण को ले कर राज्य से आज भी अच्छी खबर नही है । उत्तराखंड कोरोना स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 2:30 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 38 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं । जिसके बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या 1341 हो गयी है । और अभी तक 498 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है ।
उत्तराखंड से कोरोना अपडेट, आज 2:30 बजे की सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून l कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आज 10 जून को भी राज्य में कोई राहत वाली खबर नहीं है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज 2:30 बजे हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 23 लोग कोरोना संक्रमित मिले है l जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1560 हो गयी है l जबकि अभी तक 808 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है |