लोटा डब्बा बंद करो


लोटा डब्बा बंद करो शौचालय का प्रबंध करो


स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यालय के छात्रों ने चलाया सफाई अभियान



ऋषिकेश। अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती द्वारा अनूप्रमाणित एवं भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड द्वारा संचालित ढालवाला स्थित श्रीमती पुष्पा वडेरा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज नव उज्जवल समिति (कार्यदाई संस्था) के द्वारा सेवा टीएचडीसी के तत्वधान में "स्वच्छता में ही सेवा" के अंतर्गत नारा लेखन, स्लोगन लेखन, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के 39 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।


इस प्रतियोगिता में भैया मोहित बिजलवान कक्षा 8 प्रथम स्थान, भैया रजत कंडवाल कक्षा 7 द्वितीय व तृतीय स्थान पर कक्षा 8 के भैया आयुष सिंह नेगी रहे। निर्णायक के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट तथा आचार्य जयेंद्र चमोली रहे


इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी, अरविंद सिंह नेगी, उप प्रबंधक सेवा टीएचडीसी के ओमबीर सिंह, वरिष्ठ अधिकारी सेवा टीएचडीसी, जय कुमार तिवारी संरक्षक (नव उज्जवल समिति) उपस्थित रहे।इसके साथ ही छात्र संसद नगरपालिका मुनि की रेती तथा वेस्ट मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यालय के सभी छात्रों ने 'लोटा डब्बा बंद करो शौचालय का प्रबंध करो।' के धेय वाक्य के साथ वार्ड नंबर 9 शांति नगर में स्वच्छता रैली निकाली। तथा चंद्रभागा नदी तट पर प्लास्टिक एवं अन्य कचरे की सफाई की।
इस अवसर पर आचार्य  विपिन डोभाल, आशीष चौहान,  चंद्र प्रकाश डोभाल, दिवी शंकर नैथानी, कृति दत्त नौटियाल, एवं छात्र संसद के अनुशालव भट्ट, विपिन पुरोहित,धीरज पंत छात्र संसद ने भाग लेकर कचरा निस्तारण का कार्य पूर्ण किया। प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों को  स्वच्छता को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने का आह्वान किया।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l