मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों को तौल के समय होता है नुकसान :जरुर पढ़ें

मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों को तौल के समय पैकिंग के साथ गत्ते का वजन भी तौल दिया जा रहा है।



(फोटो : -उपजिलाधिकारी विवेक राय टीम के साथ  मिष्ठान विक्रेताओं के गोदामों में मिठाइयों के सैम्पल लेते हुए)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


हल्द्वानी/कालाढूंगी । 18 अक्टूबर 2019 (सूचना)- मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों को तौल के समय पैकिंग के साथ गत्ते का वजन भी तौल दिया जा रहा है। जिससे ग्राहकों को कम मात्रा मे मिठाई मिल रही है इस प्रकार मिष्ठान विक्रेताओं द्वारा खुलेआम घटतौली कर ग्राहकों को कम मिठाई दी जा रही है इस तथ्य को जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने गम्भीरता से लेते हुये सभी मिष्ठान विक्रेताओं से कहा है कि वह डिब्बे के वजन के बराबर अतिरिक्त मिठाई ग्राहक को दें। उन्होने बांटमाप विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को आदेशित किया है कि दीपावली का त्यौहार प्रारम्भ हो चुका है ऐसे मेे मिष्ठान एवं ड्राईफू्रट की पैंिकंग की घटतौली के साथ ही मिठाइयों की गुणवत्ता का 15 दिन तक सघन अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। श्री बंसल ने स्पष्ट किया कि त्यौहारों के मद्देनजर मिलावटी मिठाइयों की बिक्री एवं घटतौली  पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी तथा ऐसे करने वाले विक्रेताओं पर कडी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। श्री बंसल ने बताया है कि दीपावली के मौके पर आतिशबाजी की बिक्री के लाईसैन्स का नवीनीकरण सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारियों द्वारा किया जायेगा। इच्छुक अतिशबाजी विक्रेता अपना आवेदन सभी औपचारिकतायें पूर्ण करते हुये उपजिलाधिकारी कार्यालय मे जमा कर देें। उन्होने स्पष्ट किया शहरों एवं रिहायशी इलाको मे आतिशबाजी की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी, आतिशबाजी की बिक्री केवल प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थलों पर ही की जायेगी। 


जिलाधिकारी श्री बंसल के आदेशों के क्रम में उपजिलाधिकारी विवेक राय द्वारा कुमायू के प्रवेश द्वार महानगर हल्द्वानी में मिष्ठान विक्रेताओं के गोदामों में जाकर तैयार हो रही मिठाइयों के सैम्पल लिये। श्री राय द्वारा नानक स्वीटस हाउस तथा सुखीजा स्वीटस हाउस के गोदामांे मे जाकर मिठाइयों व दूध के सैम्पल लिये तथा भण्डारित पुरानी, बासी मिठाइयों को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा गोदामों मे गन्दगी पाये जाने पर नोटिस भी जारी किया गया। 
इसके उपरान्त उपजिलाधिकारी की टीम द्वारा कालाढूगी कस्बे मे भी छापेमारी की गई। श्री राय ने बताया कि कालाढूगी मे अमर स्वीट्स, जिया स्वीटस, ममता स्वीट्स, शिराडी स्वीट्स तथा कार्बेट स्वीटस में गहन चैकिंग की गई। उन्होने बताया कि जिया स्वीटस कालाढूगी के गोदाम मे बडे पैमाने पर गन्दगी पाई गई, स्वामी को 15 दिन का समय देते हुये ताकीद की गई है कि समय रहते मानकों के अनुसार गोदाम की व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें अन्यता लाईसैन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही  अमल मे लाई जायेगी। 
 छापेमारी कार्यवाही के दौरान एसओ दिनेश नाथ महंत, कोतवाल बीआर फौरी,खाद्य सुरक्षा अधिकारी नन्दकिशोर, कैलाश टम्टा,राजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l