संन्यासियों की निर्मम हत्या की हो सी. बी.आई.जांच सतपाल जी महाराज । (फोटो :- पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज उत्तराखण्ड ) सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून। लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो संन्यासियों की निर्मम हत्या पर उत्तराखण्ड के पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पूरे प्रकरण की सी. बी. आई. जांच की मांग की है। उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने महाराष्ट्र के पालघर के गड़चिनचले गांव में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर निर्मम हत्या किये जाने की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि पूरे मामले की सी. बी. आई. की जानी चाहिए। श्री महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से पालघर में संन्यासियों को निशाना बनाते हुए उनकी हत्या की गई उसे देखकर स्पष्ट है कि ऐसा जघन्य कृत्य गाँव वाले कभी नहीं कर सकते। निश्चित रूप से इस निर्मम हत्याकांड के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ है। उन्होने कहा कि पालघर में हुई संन्यासियों की हत्या संपूर्ण सनातनियों व देश के लिए एक चुनौती है। इसलिए बेहद ज
चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल । ' सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून। लॉकडाउन का पालन कैसे किया जाता है, यह चकराता और त्यूनी के लोगों से सीख सकते हैं । दोनों थाना क्षेत्रों में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। बाकी 19 थानों में लॉकडाउन के उल्लंघन में 288 दर्ज हो चुके हैं और 1303 लोग गिरफ्तार हैं। देहरादून जिले में 21 थाने हैं। लॉकडाउन को 28 दिन हो चुके हैं। लेकिन चकराता और त्यूनी के लोगों का संयम गजब का है। यही कारण है कि यहां एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इन क्षेत्रों में लोग बेवजह बाहर नहीं घूमते हैं और न ही किसी और को नियम का उल्लंघन करने देते हैं। जबकि दूसरे क्षेत्रों में स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद लोग बेवजह सड़कों पर घूमते मिल जाते हैं। जिले में अन्य थानों में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत लगातार मुकदमे दर्ज हो रहे हैं और लोगों की गिरफ्तारी भी हो रही है।
उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली 20 जून के बजाए 22 जून से होंगी परीक्षाएं सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो उत्तराखंड l विद्यालयी शिक्षा परिषद के अवशेष परीक्षाओं के कार्यक्रम में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी करते हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किया है कि 20 से 23 जून के बीच होने वाली परीक्षाएं अब 22 से 25 जून के बीच की जाएंगी।