भूकंप के हल्के झटके :जानें एजेंसी नयी दिल्ली l दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) में आज दिन के बाद दिल्ली वाशियों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये ,जब की दिन के समय भूकंप आने से जायदा लोगो पता नहीं चला क्यों की दिनमे लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे l राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा में गुरुग्राम जिले के दौराला में दिल्ली सीमा के पास था। दोपहर बाद एक बजे आये भूकंप का केंद्र 28.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.7 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 18 किलोमीटर की गहराई पर था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.1 मापी गई। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ समय से भूकंप के हल्के और मध्ययम झटके आ रहे हैं। आज आये भूकंप से जानमाल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है।
उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली 20 जून के बजाए 22 जून से होंगी परीक्षाएं सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो उत्तराखंड l विद्यालयी शिक्षा परिषद के अवशेष परीक्षाओं के कार्यक्रम में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी करते हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किया है कि 20 से 23 जून के बीच होने वाली परीक्षाएं अब 22 से 25 जून के बीच की जाएंगी।
देहरादून समेत कंटेनमेंट जोन में रहेगी पाबंदी सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून l दिनांक 08 जून जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा राज्य में होटल, रेस्टोरेंट, शाॅपिंग माल्स, धार्मिक स्थलों को खोलने हेतु गाईड-लाईन/दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उक्त के क्रम में जिलाधिकरी ने अवगत कराया कि जनपद देहरादून के नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत तथा उससे लगे छावनी परिषद-गढीकैन्ट व क्लेमेन्टाउन एवं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बनाये गये कन्टेंमेंट जोन को छोड़कर जनपद में शेष अन्य स्थानों पर स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसिसर के अन्तर्गत ही होटल, रेस्टोरेंट, शाॅपिंग माल्स, धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी तथा यह व्यवस्था शासन के अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगी।