प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

________________________________________________________________________________



प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत धान की क्राप कटिंग का जिलाधिकारी सी रविशंकर ने किया निरीक्षण



(फोटो :- जनपद के अजबपुर कलां में धान की क्राफ कटिंग के दौरान जिलाधिकारी सी रवि शंकर )


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून l दिनांक 10 अक्टूबर 2019 जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा धान की क्राप कटिंग का किया गया निरीक्षण प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अजबपुर कलां (कैलाश अस्पताल के पीछे) में जिलाधिकारी ने धान की फसल की कटिंग तथा उसके अनुमानित औसतन उत्पादन का स्थलीय निरीक्षण किया गया।


राजस्व विभाग तथा एग्रीकल्चर  कंपनी इंश्योरेंस आफ इण्डिया लि0 के कार्मिकों के समन्वय से कृषि फार्म मालिक रमेश बत्ता के सिंचित खेतों में जैविक खाद्य (पशुगोबर) द्वारा उत्पादित धान की फसल के 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्र के दो खेतों में औसतन उत्पादन का आंकलन किया गया और मौके पर ही तत्काल सभी आंकड़ो को भारत सरकार के CCE एप्प पर जिलाधिकारी की उपस्थिति में अपलोड किया गया।



इस दौरान दो खेतों के 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्र में औसतन उत्पादन की मापतौल की गयी जिसमें पहले खेत में 19.900 किलो ग्राम तथा दूसरे खते में 18.500 किलो ग्राम धान की औसतन उपज पाई गयी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद के 110 गांवों में राजस्व उप निरीक्षक/लेखपाल द्वारा धान की क्राप कटिंग की जाती है, जिसके निरीक्षण हेतु राजस्व परिषद के निर्देशों के अनुसार निरीक्षण अधिकारी द्वारा अपनी उपस्थिति में उपज की सही मापतौल और वास्तविक औसतन उत्पादन के आकलंन हेतु भौतिक निरीक्षण किया जाता है।


इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा आज अजबपुर कलां में धान की क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सहायक भूलेख अधिकारी रूप सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अरूण बहुगुणा व बिशन सिंह, कानूनगों सन्तर अली, लेखपाल नागेन्द्र रतूड़ी, एग्रीकल्चर इंश्योंरेंस कम्पनी आॅफ इण्डिया लि0 से सोनू बिष्ट आदि उपस्थित थे। 


 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l