प्रर्वतन सिपाही के पदों :पढ़े
प्रर्वतन सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून l दिनांक 15 अक्टूबर सितम्बर 2019, जनपद में प्रर्वतन सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में आयोजित की जा रही है। आज 720 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र निर्गत किये गये थे, जिनमें 599 अभ्यर्थी (पुरूष 528 एव महिला अभ्यर्थी 71 ) अनुपस्थित रहे। आज कुल 121 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु उपस्थित हुए, जिनमें 108 पुरूष एवं 13 महिला अभ्यर्थी शामिल है। आज आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में 66 अभ्यर्थी सफल हुए जिनमें 60 पुरूष एवं 06 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं तथा 48 पुरूष एवं 07 महिला अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल नही हो पाये।