राफेल विमान

____________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस में राफेल विमान की शस्त्र पूजा 


राफेल पर ऊं का निशान बनाया,


नारियल रखा और गेंदे के फूल चढ़ाए.


राफेल विमान के पहियों के नीचे नींबू भी रखा 




रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के लिए पहला राफेल जेट विधिवत प्राप्त किया  राजनाथ सिंह फ्रेंच मिलेट्री एयरक्राफ्ट से वहां पहुंचे।राजनाथ सिंह के साथ कई अधिकारी भी मौजूद थे। रक्षा मंत्री ने आज विजयादशमी  के मौके पर विधिवत रुप से शस्त्र पूजा की और राफेल पर राफेल पर ऊं का निशान बना कर नारियल रखा और गेंदे के फूल चढ़ाए और राफेल विमान के पहियों के नीचे नींबू भी रखा गया l 


राफेल लेने पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज मुझे खुशी हो रही है कि राफेल एयरक्राफ्ट अपने समय से भारत आ रहा है, मुझे विश्वास है कि इससे हमारी वायुसेना की ताकत बढ़ेगी। मुझे आशा है कि दोनों प्रमुख लोकतंत्रों के बीच सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा।राजनाथ सिंह ने कहा आज भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी में एक नया मील का पत्थर लग रहा है।_______________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें