राष्ट्रीय एकता जनजागरण
राष्ट्रीय एकता जनजागरण एवं संपर्क अभियान की अलख जगा रहे सतपाल जी महाराज
(फोटो :-कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एम्स के डायरेक्टर को “एक देश एक संविधान” पुस्तक भेंट करते हुए )
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
ऋषिकेश। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की विशेषता है वह पार्टी की प्रत्येक जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाते हैं। उत्तराखंड में 2017 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने उनको पार्टी के प्रचार-प्रसार का जिम्मा दिया तो सतपाल महाराज ने 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पार्टी के लिए जनसभाएं और रोड-शो किए। पर्यटन की जिम्मेदारी मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री पहाड़ को टूरिज्यम के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की दिशा में संघर्षरत हैं और उसका परिणाम भी सामने आ रहा है।
इसके साथ लोकसभा चुनाव में भी सतपाल महाराज जिस लोकसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए गये वहां से पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीते।
राष्ट्रीय एकता जनजागरण एवं संपर्क अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आजकल जनसंपर्क में लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में वह ऋषिकेश के एम्स में गये। वहां उन्होंने एम्स के डायरेक्टर डॉ रविकांत से मुलाकात की।
इस मौके में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने एम्स डायरेक्टर को “एक देश एक संविधान” पुस्तक भी भेंट की। कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम एवं धारा 370 के उन्मूलन के विषय में महत्त्वपूर्ण चर्चा की।