सतपाल महाराज के बेटे सुयश एवं राजकुमारी मोहिना ने की डाट काली में पूजा अर्चना


सतपाल महाराज के बेटे सुयश एवं राजकुमारी मोहिना ने डाट काली में पूजा अर्चना के बाद दरबार साहिब में माथा टेका



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश और राजकुमारी मोहिना का विवाह समारोह हर्षोल्लास 14 अक्टूबर को धर्म नगरी हरिद्वार में सम्पन्न हुआ। 
विवाह समारोह सम्पन्न होने के पश्चात आज उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति व सिंचाई मंत्री श्री सतपाल जी महाराज अपनी धर्मपत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्रीश्रीमती अमृता रावत अपने नवविवाहित सुपुत्र सुयश एवं पुत्र वधु राजकुमारी मोहिना के साथ देहरादून स्थित प्राचीन डाट काली मंदिर में पहुंचे। मंदिर पहुंचकर उन्होने वहां सपरिवार मां भगवती की पुजा-अर्चना कर मंदिर के प्रधान पुजारी से आर्शीवाद लिया। उसके बाद पर्यटन, संस्कृति व सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज व श्रीमती अमृता रावत जी नव विवाहित जोडे के साथ श्री गुरूरामराय दरबार साहिब में पहुंचकर श्री झण्डा जी का आशीष लिया। इस दौरान पूरे परिवार ने श्री गुरूरामराय दरबार साहिब के महन्त श्री देवेन्द्र दास जी से भी भेंट की। श्री महन्त ने नव विवाहित दंपत्ति को आर्शीवाद देते हुए शुभकामनाएं दी।



Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें