सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय इन्टर कालेज, तिमली विकासनगर में करियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय इन्टर कालेज, तिमली विकासनगर में करियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया।


प्रेस नोट


देहरादून दिनांक 15 अक्टूबर 2019, सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय इन्टर कालेज, तिमली विकासनगर में करियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के कुल 91 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, कौशल विकास प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में मुख्यतः बदलते रोजगार अवसरों की जानकारी, नेशनल कॅरियर पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी को साझा करने के साथ ही उचित कॅरियर निर्माण के लिए आवश्यक नियोजन के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कॅरियर गाईडेंस सम्बन्धी गतिविधियों को सतत एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विद्यालय में कॅरियर कार्नर का गठन किया गया। 



कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य के.एस शर्मा, सहायक अध्यापक रमेश दत्त सेमवाल, सेवायोजन कार्यालय की शैक्षिका अर्चना गर्गी सहित विद्यालय के शिक्षक एवं कार्मिक उपिस्थत रहे। 



Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l