उत्तराखंड का नाम रोशन किया

होनहार बेटी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया 



समीम दुर्रानी  रामनगर नैनीताल (यूoके)


रामनगर न्यूज़ भारत में पहली बार हुए बहुचर्चित  इंडियाज टैलेंट फाइट के सिंगिंग,डांसिंग, मॉडलिंग के ऑडिशन में क्षेत्र की युवती गुरजीत कौर ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान। रुड़की में हुए ऑडिशन के मेगा राउंड में सेलेक्ट हुए लोग दिल्ली, महाराष्ट्र, मुंबई, पंजाब, कोलकाता,देहरादून, बरेली, सहारनपुर, ग्वालियर, गाजियाबाद, रुड़की, और  अन्य स्थानों से मेगा राउंड के लिए रुड़की आए थे।जहां से लोग टीवी स्टूडियो राउंड के लिए सेलेक्ट हुए हैं।


जिसका प्रसारण बिगेस्ट टीवी शोचैनल ZEE ETC पर होगा
यह चैनल
Tata Sky -824 
Videocon D2H-829 
Den-460
 Airtel-487 
Dish TV-old 666
Dish TV-new-453 और jio TV पर दिखाया जाएगा। 
पीरूमदारा रामनगर नैनीताल से गुरगीत कौर ने भी इस ऑडिशन में हिस्सा लिया था। और उन्होंने मेगा राउंड क्लियर भी कर लिया है वह बताती है कि "पंजाबी रैप  किंग बोहेमिया" की फैन है गुरगीत कौर उनके ही रैप गाती हैं। गुरगीत ने वहां भी बोहेमिया के रैप को ही गाया था और उनका मानना है कि वह वहां सिर्फ बोहेमिया के रैप की वजह से अभी तक हर राउंड को पार कर पाई हैं। इंडियाज टैलेंट फाइट के 20 अक्टूबर को होने वाले टीवी स्टूडियो राउंड के लिए वह काफी प्रयास कर रही हैं। साथ ही उनका कहना है कि मैं वहां जीत और हार के लिए नहीं बल्कि अपनी प्रतिभा को निखारने गई हूं क्योंकि जब भी मैं किसी के सामने रैप गाया करती थी तो ज्यादातर लोगों का कहना होता था कि लड़कियों को रैप नहीं करना चाहिए या फिर बोलते थे लड़कियां रैप नहीं कर सकती। मेरा शुरू से मानना था कि  मैं रैप कर सकती हूं और वहां जाकर  मेरा यकीन और पक्का हो गया है।उन्होंने इंडियाज टैलेंट फाइट का शुक्रिया अदा किया  कि उन्होंने इस प्लेटफार्म पर पहुंचने के काबिल समझा।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें