उत्तराखंड में ठंड ने दी दस्तक
_________________________________________
उत्तराखंड में ठंड ने दी दस्तक मसूरी में ओलावृष्टि पहाड़ों हुई बर्फबारी
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड का असर दिख रहा है। बुधवार को मसूरी में बारिश और ओलावृष्टि हुई तो बदरीनाथ और हेमकुंड में बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है।पहाड़ों की रानी मसूरी में ओलावृष्टि से तापमान में भारी गिरावट आई है। वहीं, तेज बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त व्यस्त हो गया।मसूरी पहुंचे पर्यटकों ने सुहावने मौसम का खूब लुत्फ उठाया। बारिश के बाद मसूरी में ठंड बढ़ने से लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।बुधवार सुबह बदरीनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी होने से धाम में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम की चोटियों पर कोहरा छाया हुआ है।जबकि पिछले दो दिनों से रात के समय चोटियों पर रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। वहीं, हेमकुंड साहिब में भी मंगलवार रात और बुधवार को सुबह चार बजे बर्फबारी हुई।हालांकि दिनभर मौसम सामान्य रहने पर तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब में मत्था टेककर यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का खूब मजा लिया।