16 नवम्बर ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस-2019’ :- पढ़ें

जिला सूचना द्वारा 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर गोष्ठी का आयोजन



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून । दिनांक 13 नवम्बर 2019, विगत वर्षों की भांति 16 नवम्बर 2019 को ''राष्ट्रीय प्रेस दिवस-2019'' के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय में कार्यालय में गोष्ठी का आयेाजन किया जाना है। इस वर्ष ''राष्ट्रीय प्रेस दिवस'' को 'रिपोर्टिंग-व्याख्या (इंटरप्रिटेशन) एक यात्रा के रूप में (थीम पर ) मनाया जाना है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर 16 नवम्बर 2019 को अपरान्ह 12 बजे जिला सूचना कार्यालय में '' 'रिपोर्टिंग-व्याख्या (इंटरप्रिटेशन) एक यात्रा'' विषयक चर्चा का आयोजन किया जा रहा है


Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

रायपुर में भालु ने ग्रामीणों पर किया हमला ।