बड़ा हादसा होने से टला, फायरब्रिगेड़ के दल ने घटना स्थल पहुँच कर आग को किया काबू
देहरादून में जी एम एस रोड़ पर वालिया मोटर्स में लगी आग l
(फाइल फोटो :- आग को काबू में करते फायरब्रिगेड़ के जवान )
सवांददाता राहुल , सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून l जी एम एस रोड़ पर वालिया मोटर्स में लगी आग l प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 4 बजे के लगभग वालिया मोटर्स में भीषण आग लगने से जी एम एस रोड़ पर अफरा - तफरी का मौहाल बन गया l आस पास के लोग आग बुझाने
लगे l आग लपटें बहुत तेज थीं जिस से अगल बगल की दुकानों पर भी खतरा मड़राने लगा l आग लगने सूचना तुरन्त फायरब्रिगेड़ को दी गई जिस पर बिना देरी किये फायरब्रिगेड़ के दल ने घटना स्थल पहुँच कर तुरन्त आग को काबू में कर बहुत बड़े हादसे को टाल दिया l आग लगने का कारण अभी सपष्ट नहीं हो पाया l