मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आधार कार्ड न बन पाने की वजहा से था नाराज 


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फोन पर हर की पैड़ी को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले को पुलिस ने धरदबोचा


 



(फोटो :-प्रतिआत्मक चित्र)


हरिद्वार l मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फोन पर हर की पैड़ी को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले को आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा l आरोपी का नाम केशवनंद वह पौड़ी जिले रहने वाला है l 9 नवंबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के निजी फोन पर हर की पैड़ी को बम से उड़ा देने की धमकी को दी थी l मुख्यमंत्री का फोन उनके प्रोटोकॉल अधिकारी के आनंद सिंह के पास था l धमकी मिलने के बाद प्रोटोकॉल अधिकारी के आनंद सिंह ने शहर कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था l पुलिस ने धमकी देने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया l आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 2016 में आधार कार्ड न बनने की वजहा से उसने जनता दरबार में मुख्यमंत्री को नुकसान पहुचाने की मुख्यमंत्री दी थी l जिसमें वह एक साल की जेल काट चुका है l अब भी आधार कार्ड न बनने से नाराज उसने मुख्यमंत्री को फोन पर हर की पैड़ी को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी l पुलिस के अनुसार आरोपी से उसके बच्चे अलग रहते हैं ,और वह मानसिक रुप से कमजोर लग रहा है l आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और नियम अनुसार कार्यवाही की जा रही है 


Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें