मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आधार कार्ड न बन पाने की वजहा से था नाराज 


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फोन पर हर की पैड़ी को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले को पुलिस ने धरदबोचा


 



(फोटो :-प्रतिआत्मक चित्र)


हरिद्वार l मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फोन पर हर की पैड़ी को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले को आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा l आरोपी का नाम केशवनंद वह पौड़ी जिले रहने वाला है l 9 नवंबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के निजी फोन पर हर की पैड़ी को बम से उड़ा देने की धमकी को दी थी l मुख्यमंत्री का फोन उनके प्रोटोकॉल अधिकारी के आनंद सिंह के पास था l धमकी मिलने के बाद प्रोटोकॉल अधिकारी के आनंद सिंह ने शहर कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था l पुलिस ने धमकी देने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया l आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 2016 में आधार कार्ड न बनने की वजहा से उसने जनता दरबार में मुख्यमंत्री को नुकसान पहुचाने की मुख्यमंत्री दी थी l जिसमें वह एक साल की जेल काट चुका है l अब भी आधार कार्ड न बनने से नाराज उसने मुख्यमंत्री को फोन पर हर की पैड़ी को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी l पुलिस के अनुसार आरोपी से उसके बच्चे अलग रहते हैं ,और वह मानसिक रुप से कमजोर लग रहा है l आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और नियम अनुसार कार्यवाही की जा रही है 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l