निरंजनपुर सब्जी मंडी में आज से 48 रुपये किलो प्याज मिलना शुरू
लोगों के लिए बड़ी राहत मंडी में लगे सस्ते प्याज के काउंटर
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून। निरंजनपुर सब्जी मंडी में आज से 48 रुपये किलो प्याज मिलना शुरू हो गया है। मंडी समिति और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने मंडी के थोक व्यापारियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया था। आज से मंडी में सस्ते प्याज के काउंटर लगाए गए है।
पिछले कुछ समय से प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए मंडी समिति और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को थोक विक्रेताओं के साथ बैठक की। मंडी सचिव विजय थपलियाल ने कहा कि बैठक में मंथन के बाद थोक विक्रेता सस्ते प्याज के 10 रिटेल काउंटर लगा दिए गए, जहां से कोई भी ग्राहक 48 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज खरीद सकेगा।
उन्होंने बताया कि सभी रिटेल काउंटर पर विज्ञापन लगाए गए हैं, जिससे ग्राहकों को इन्हें ढूंढने में किसी तरह की परेशानी न हो। बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग के सप्लाई इंस्पेक्टर विभूति जुयाल, अजय डबराल, थोक व्यापारी पीएल चड्ढा, राजेश कुमार, अरुण सतपाल, सतीश कुमार, बाबू राम किशन आदि मौजूद रहे। मंडी सचिव विजय थपलियाल ने ग्राहकों से थैला लेकर आने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और शासन की पहल पर ग्राहकों को सस्ते दाम पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग घर से कपड़े या जूट का थैला लेकर आएं।