पाकिस्तान की तेजगाम एक्सप्रेस में अचानक भयंकर आग लग जाने 73 लोगों की जाने गईं l

अभी तक इस हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंच चुकी है 73


पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में गुरुवार को कराची से रावलपिंडी जा रही तेजगाम एक्सप्रेस लगी आग 


 



(फाइल फोटो :- पाकिस्तान तेजगाम एक्सप्रेस में भयंकर आग जलती हुई)


एजेंसी 


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में गुरुवार को कराची से रावलपिंडी जा रही तेजगाम एक्सप्रेस में अचानक भयंकर आग लग गई। इस हादसे में अभी तक मरने वालों की संख्या 73 तक पहुंच चुकी है। वहीं, हादसे को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक प्रत्यक्षदर्शी प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि छत के पंखे में शॉर्ट-सर्किट के वजह से आग लगी थी।
सिलेंडर रिसाव या विस्फोट की खबरें झूठी!


प्रत्यक्षदर्शी ने इसके साथ ही रेलवे प्रशासन और रेल मंत्री के बयान को खारिज किया है। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि गैस सिलेंडर रिसाव या विस्फोट की खबरें झूठी हैं।  पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद और अन्य यात्रियों ने कहा कि रेल में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लगी है। इसके अलावा पाकिस्तान रेलवे के एक अधिकारी ने भी पुष्टि की थी कि आग एक गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण लगी और विस्फोट के बाद भड़की आग ने दो अन्य कोचों को भी अपनी चपेट में ले लिया।हादसे के बाद एक रेलवे अधिकारी ने कहा था कि लियाकतपुर के शहरी इलाके के पास पैसेंजर ट्रेन तेजगाम में आग लग गई। उन्होंने कहा कि ट्रेन में सवार कोई यात्री अपने साथ गैस सिलेंडर लेकर चल रहा था, जिसमें विस्फोट होने पर दुर्घटना हुई।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l