प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन पांच नवंबर को हरिद्वार पहुँचेंगी : पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन मोदी पांच नवंबर को हरिद्वार पहुंच रहीं हैं।



हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन मोदी पांच नवंबर को हरिद्वार पहुंच रहीं हैं। वे हरिद्वार के विभिन्न आध्यात्मिक आश्रमों और संस्थाओं में जाएंगी। उनकी आध्यात्मिक यात्रा का उद्देश्य नई युवा पीढ़ी को आध्यात्मिकता की ओर अग्रसर करने का है। इस दौरान वे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद भी लेंगी।
शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए जशोदाबेन मोदी के भ्रमण संयोजक सत्यप्रकाश रेशु ने बताया कि प्रधानमंत्री की पत्नी जशोदाबेन पांच नवंबर को ऋषिकेश से हरिद्वार पहुंचेंगी। वे सुबह 7.30 बजे शांतिकुंज के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या एवं अन्य साधकों से मुलाकात करेंगी और आध्यात्मिक चर्चा करेंगी। यहां से आशीर्वाद लेकर सुबह 11 बजे पतंजलि योगपीठ में योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात करेंगी। जहां पर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, पवित्र गंगा, योग का महत्व, काले धन का सफाया, सामाजिक समरसता में युवाओं को आगे लाने की बात पर विस्तृत चर्चा करेंगी। इसके बाद दोपहर दो बजे कनखल स्थित जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लेते हुए स्वच्छ पर्यावरण एवं महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। यहां से दोपहर 3.30 बजे दक्ष मंदिर और काली मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज से मुलाकात करेंगी। बताया कि शाम को 6.30 बजे हरकी पैड़ी पर गंगा की आरती में शामिल होंगी। वे देश को विश्व महाशक्ति बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए योग, ज्ञान, यज्ञ प्रवचन, आशीर्वाद में भाग लेंगी। इस मौके पर दर्जाधारी भगतराम कोठारी, नरेश शर्मा, सचिन बैनीवाल, कामिनी सड़ाना, निशा शर्मा, सचिन अरोड़ा आदि शामिल हुए


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l