सच कहा है किसी ने प्यार अंधा होता है ,माँ के गहने बेच कर प्रेमी को पैसे भेजती रही युवती

सच कहा है किसी ने प्यार अंधा होता है


युवती लुटाती रही घर वालों का पैसा प्रेमी मजे करता रहा l 


 


नैनीताल l कहते हैं कि  प्यार और जंग में सब कुछ जायज होता है l यह बात सटीक बैठती है प्यार करने वालो के लिए ,जब किसी को किसी से प्यार हो जाये तो वह अंधा हो जाता है l ऐसा ही एक वाक्या नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली में आया l दरसल मल्लीताल की रहने वाली एक युवती को प्यार हो गया प्यार भी इस कदर हुआ की युवती अपने प्रेमी के अकाउंट में पैसा भेजने  लगी l दरसल लड़की के पड़ोस में एक वर्ष पूर्व किसी की शादी थी जहां दोनों का परिचय हुआ धीरे -धीरे उनकी दोस्ती हो गई और फिर क्या था दोस्ती प्यार में बदल गई l युवती के  प्यार का फयदा उठाते हुए प्रेमी ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए युवती से पैसा मगवाना शुरु कर दिया l युवती भी अपनी माँ के गहने बेच कर प्रेमी को पैसे भेजती रही l इस बीच लड़के ने प्रेमिका से बात करना बंद कर दिया l इस बात को लेकर युवती गुमसुम रहने लगी l परिजनों द्वारा पूछे जाने पर युवती ने सारी कहानी बयां की l जब पुलिस ने युवक से संपर्क किया तो युवक ने रुपए लौटने की बात कही l 


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें