दुखःद घटना , ट्रक ने बाईक सवार को मारी टक्कर
ट्रक ने बाईक सवार को मारी टक्कर
एक युवक की मौके पर ही मृत्यु
विकास नगर संवाददाता सेवा भारत टाइम्स
विकास नगर । विकास नगर तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार युवको को मारी टक्कर । प्राप्त जानकरी के अनुसार जीवन गढ़ पंवार मार्केट के पास विकास नगर में अभी तकरीबन 10:05 रात्री एक तेज राफ्तार से आ रहे ट्रक संख्या Uk07CA 9516 ने युवको को जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी ।
दुसरा युवक घायल हो गया है । घायल युवक को 108 की सहायता से सीएचसी विकास नगर में भर्ति करया हेै जहां उसका उपचार चल रहा है । दोनों युवक बाईक से विकास नगर से कालसी जा रहे थे ।
मृत्क का नाम
सरदार सिंह, उम्र 35 से 40 के बीच
घायल का नाम
जितेन्द्र
दोनों युवक कालसी क्षेत्र के रहने वाले हैं और बिजली विभाग में ठेकेदारी करते हैं।