दुखःद घटना , ट्रक ने बाईक सवार को मारी टक्कर

ट्रक ने बाईक सवार को मारी टक्कर 


एक युवक की मौके पर ही मृत्यु 



विकास नगर संवाददाता सेवा भारत टाइम्स


विकास नगर । विकास नगर तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार युवको को मारी टक्कर । प्राप्त जानकरी के अनुसार जीवन गढ़ पंवार मार्केट के पास विकास नगर में अभी तकरीबन 10:05 रात्री एक तेज राफ्तार से आ रहे ट्रक संख्या Uk07CA 9516 ने युवको को जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी ।


दुसरा युवक घायल हो गया है । घायल युवक को 108 की सहायता से सीएचसी विकास नगर में भर्ति करया हेै जहां उसका उपचार चल रहा है । दोनों युवक बाईक से विकास नगर से कालसी जा रहे थे ।


मृत्क का नाम 
सरदार सिंह, उम्र 35 से 40 के बीच 
घायल का नाम 
जितेन्द्र 
दोनों युवक कालसी क्षेत्र के रहने वाले हैं और बिजली विभाग में ठेकेदारी करते हैं।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें