बैंक परामर्श हेतु हेल्पलाईन की शुरूआत जरुर :पढें

बैंक परामर्श हेतु हेल्पलाईन की शुरूआत ।


जिसका नम्बर  0135-2666135 है।


इस हेल्पलाईन से कोई भी व्यक्ति फोन द्वारा जिले के बैंकों से सम्बन्धित किसी भी समस्या को उठा सकता है ऋण परामर्श का सुझाव ले सकता है।



सेवा भारत टारम्स ब्यूरो 


देहरादून । दिनांक 09 दिसंबर 2019, '' बैंक परामर्श हेतु हेल्पलाईन की शुरूआत '' जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देश पर जिला अग्रणी बैंक कार्यालय द्वारा एक हेल्पलाईन सेवा शुरू की गयी है, जिसका नम्बर  0135-2666135 है। इस हेल्पलाईन से कोई भी व्यक्ति फोन द्वारा जिले के बैंकों से सम्बन्धित किसी भी समस्या को उठा सकता है तथा किसी भी योजना के सम्बन्ध में ऋण परामर्श का सुझाव ले सकता है। इस हेल्पलाईन का संचालन जिला लीड बैंक अधिकारी संजय भाटिया के नेतृत्व में जिला अग्रणी बैंक कार्यालय द्वारा किया जायेगा।


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें