ज्योतिष,कर्मकाण्ड पौरोहित्य एवं संस्कृतसम्भाषण सीखने का स्वर्णिम अवसर

ज्योतिष, कर्मकाण्ड पौरोहित्य एवं संस्कृतसम्भाषण सीखने का स्वर्णिम अवसर


जयपुर । शीतकालीन अवकाश के अवसर पर ज्योतिष वेदाङ्ग संस्कृत संस्थानम् द्वारा ,ज्योतिष कर्मकाण्डपौरोहित्य  एंव स्कृतसम्भाषण प्रशिक्षणशिविरम् जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।


जिसमें आप पायेंगे


अहर्निश आध्यात्मिक उर्जा से युक्त सकारात्मक एवं संस्कृतमय वातावरण।
प्राचीन व आधुनिकतम पद्धतियों से ज्योतिष, कर्मकाण्ड पुरोहित्य और संस्कृत सम्भाषण का प्रशिक्षण।
प्रातःकालीन, मध्याह्नकालीन, सांयकालीन सन्ध्या और विभिन्न स्तोत्रों, मन्त्रों का नियमित अभ्यास
प्रतिदिन संस्कृत माध्यम से गीत, नृत्य, नाटक आदि विविध कार्यक्रम।


प्राचीन भारतीय ज्योतिष विज्ञान का परिचय
श्रीमद्भगवद्गीता, दुर्गासप्तसती का नित्य स्वाध्याय विविध श्लोकों व मंत्रों का उच्चारण-अभ्यास आदि आदि।
➖➖➖➖➖➖➖
शिविर सम्बन्धी विवरण-
दिनांक 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2019 तक। समय- प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक। 
स्थान- दादू आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जयपुर ( राज.) पंजीयन शुल्क- 100/- रुपये
अत: आइए, ज्योतिष, कर्मकाण्ड पुरोहित्य के ज्ञान के साथ साथ, भारतीय ज्ञान-विज्ञान से समृद्ध इस दिव्य संस्कृतभाषा को भी आत्मसात् कीजिए।
आगच्छन्तु, भवतां स्वागतम् अस्ति।
सभी को सूचित करें।


सम्पर्कसूत्र-- 
अध्यक्ष 
ज्योतिष वेदवेदाङ्ग संस्कृत संस्थानम्, जयपुर
दृरवाणी- 9530238129
9950570978
9414034747


Popular posts from this blog

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l