बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया

बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया


रणवीर सिंह संवाददाता सेवा भारत टाइम्स


विकास नगर । बदामावाला  में दिनांक 26 12 2019 एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें माननीय विधायक श्री मुन्ना चौहान जी एंव ब्लाक प्रमुख श्री सरदार जसविंदर उपस्थित थे।



सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के अंर्तगत शिविर में ग्रामीण विभाग, राजस्व विभाग पंचायत राज , उद्यन विभाग आदि के स्टॉल लगाए गये । शिविर में पेंशन आवेदन ,आय प्रमाण पत्र विकलांग जन प्रमाण पत्रों के लिए के लिए फॉर्म भरवाए गए ।



शिविर में स्थानीय नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर शिविर का लाभ उठाया । इसके साथ ही जिन विभागों ने शिविर में अपने-अपने स्टॉल नहीं लगाए उसको लेकर माननीय विधायक जी ने नाराजगी जताई माननीय विधायक जी ने कहा कि भविष्य में जो विभाग शिविर में स्टॉल नहीं लगाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी 


–----------------------------------------------------------------------


Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

रायपुर में भालु ने ग्रामीणों पर किया हमला ।