नगर निगम द्वारा निगम सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर आयोजित

नगर निगम द्वारा निगम सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर आयोजित  


मा0 अध्यक्ष द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करवा रहे चिकित्सकों से सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण  का ब्यौरा प्राप्त करते हुए उनकी उचित चिकित्सा और काउन्सिलिंग करने के निर्देश दिये


 



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून दिनांक 03 जनवरी 2020, मा0 अध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (राज्य मंत्री स्तर भारत सरकार) मनहर वल्जी भाई जाला, माननीय मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल, मा0 सदस्य सफाई आयोग श्रीमती मंजू दिलर और सचिव आयोग नरेन दास द्वारा संयुक्त रूप से नगर निगम देहरादून द्वारा नगर निगम सभागार में सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आयोजित  शिविर में प्रतिभाग किया गया।



इस दौरान मा0 अध्यक्ष द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करवा रहे चिकित्सकों से सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण  का ब्यौरा प्राप्त करते हुए उनकी उचित चिकित्सा और काउन्सिलिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वयं का भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर स्वास्थ्य परीक्षण की गुणवत्ता परखी। इसके पश्चात उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों और स्टाफ को सफाई कार्मिकों के हित के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य, आवास, पुनर्वास, शिक्षा, वेतन, पदोन्नति, पेंशन सुविधाओं इत्यादि योजनाओं और कार्यक्रमों का समुचित लाभ देने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर आयुक्त नगर निगम विनय शंकर पाण्डेय को फरवरी माह में द्वितीय सप्ताह के आसपास एक बड़ा स्वास्थ्य और बहुउद्देशीय शिविर सफाई कर्मचारियों के हितों की पूर्ति हेतु लगाने के निर्देश दिये, जिसमें सभी अन्य सम्बन्धित विभाग, संस्था और निकाय के लोग भी अपने-अपने विभागों के स्टाॅल लगाकर अपने विभागों से सम्बन्धित विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सफाई कार्मिकों को जरूरी लाभ देना सुनिश्चित करेगें।



उन्होंने स्वयं भी इस बहुउद्देशीय शिविर में शामिल होकर इसकी उपयोगिता बढाने की बात कही। इससे पूर्व पूर्वाहन में मा0 अध्यक्ष, मा0 सदस्य और सचिव सफाई आयोग द्वारा गांधी पार्क में सफाई कर्मचारियों और नगर निगम के कार्मिकों के साथ सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्ररेणा से सभी को श्रमदान करते हुए अपने आसपास साफ-सफाई करती रहनी चाहिए, जिससे किसी भी प्रकार की बिमारियों के फटकने का डर ना हों। 
इस अवसर पर नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ नगर वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डाॅ आर.के सिंह सहित नगर निगम व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपिस्थत थे। 


Popular posts from this blog

पालघर प्रकरण

चकराता और त्यूनी लॉकडाउन पालन करने में अव्वल

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें