तेज रफ्तार डम्पर ने महिला को मारी टक्कर, दुःखद घटना

तेज रफ्तार  डम्पर ने महिला को मारी टक्कर 


तेज गति से आ रहे बेकाबू डंपर नं. u.k.07CB 2670 की चपेट आने मौत हो गयी।



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून।  तेज रफ्तार  से आ रहे डम्पर ने महिला को मारी टक्कर l  प्राप्त जानकारी के अनुसार तुनवाला चौक के समीप राह चलती एक महिला को तेज रफ्तार  से आ रहे डम्परने टक्कर मार दी l घटना  तुनवाला चौक के समीप की है l देहरादून स्थित मार्शल स्कूल में कार्यरत दिवान सिंह नेगी की 42 वर्षीय पत्नी श्रीमती प्रभा नेगी की  कल सांय तुनवाला चौक के समीप एक एक तेज गति से आ रहे बेकाबू डंपर नं. u.k.07CB 2670 की चपेट आने मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। घटनाक्रम के अनुसार मार्शल स्कूल में कार्यरत और वहीं रह रहे दिवान सिंह नेगी का तुनवाला में अपना मकान बन रहे  हैं । देख भाल हेतु जब उनकी 42 वर्षीय पत्नी श्रीमती प्रभा नेगी वहां से कल सांय लगभग 5.30 पर पैदल वापस लौट रही थी कि एक तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। डंपर की  चपेट में आने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक वाहन चालक फरार बताया जा रहा था। 


Popular posts from this blog

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

पालघर प्रकरण

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस l