हल्द्वानी जेल में होली मिलन कार्यक्रम बड़े धुमधाम से मनाया गया
होली मिलन समारोह
गुरुमीत सिंह सेवा भारत टाइम्स
हल्द्वानी । हल्द्वानी जेल में होली मिलन समारोह में जेल सुपरिडेंट मनोज आर्य ने कैदियों के साथ होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया सभी कैदियों को होली की शुभकामनाए दी ।
हल्द्वानी की जिला करागर में होली का कार्यक्रम बड़ी धुमधाम से मनाया गया । महिल बधीं कैदियों द्वारा होली मिलन कार्यक्रम में बड़ चढ़ कर प्रतीभाग किया ।कार्यक्रम में होली के गीत भी गाए गये । होली के गीतों पर नृत्य भी किया गया । होली मिलन कार्यक्रम में बंदी महिला कैदीयों में उत्सह देखने को मिला । कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकत्रीयों ने भी भाग लिया