पानी की टंकी पर चढ़े बेरोजगार युवक , नीचे कूदने की दी चेतावनी
पानी की टंकी पर चढ़े बेरोजगार युवक
फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती रद्द करो नही तो दे देगें जान
वीडियो देखें ; पानी की टंकी पर चढ़े बेरोजगार युवक
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून l फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती पारीक्षl में हुई धांधली को ले कर 17 फरवरी से विरोध कर रहे बेरोजगार छात्रों का आंदोलन तेज होता जा रहा है l परेड ग्राउंड धरना स्थल में बैठे बेरोजगार युवा आज परेड ग्राउंड स्थित जल निगम में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए l ताकी सरकार उन की बात सुन सके l बेरोजगार छात्रों का आरोप है आयोग ने कहा था अगर भर्ती परीक्षl में हुई धांधली हुई तो परीक्षl को रद्द करा देगा मगर अब तक कोई आयोग तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई l मोके पर भारी पुलिस बल मौजूद बल था l